छात्राओ के व्यक्तित्व विकास समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनका उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाइयां संचालित है ।राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत "वाक्य मुझको नहीं तुमको "मैं निहित भावों को छात्राओं में अंकुरित करने हेतु ,प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के संरक्षण, डॉ स्वर्ण लता कदम, कार्यक्रम अधिकारी ,प्रथम इकाई एवं डॉ पूनम भंडारी ,कार्यक्रम अधिकारी ,द्वितीय इकाई के नेतृत्व में महाविद्यालय मेंस्वयंसेविकाओ द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई गईं

24 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना का 52 वा स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा रोलप्ले किया जिसका विषय देश की महान नारियों का चरित्र चित्रण था बहुत ही शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को शासन की मंशा अनुरूप "आजादी का अमृत महोत्सव "के अंतर्गत फिट इंडिया ,फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया ।फ्रीडम रन में महाविद्यालय की छात्राओं प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया ।2 अक्टूबर 2021 को "गांधी जयंती "के शुभ अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा हस्त निर्मित खाद्य सामग्री का स्टॉल महाविद्यालय प्रांगण में लगाया गया,साथ ही कुमारी दिव्या अहूजा ने गांधीजी,एवं कुमारी सोनी चौहान ने कस्तूरबा का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया ।19 नवंबर से 25 नवंबर 2021 तक सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के तत्वाधान में कौमी एकता सप्ताह मनाया गया ।जिसके अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को एक दूसरे से जोड़ने एवं अपनी संस्कृति ,सभ्यता से परिचित कराने ,आपसी सद्भाव एवं बंधुत्व की भावना का विकास करने हेतु ऑनलाइन विभिन्न गतिविधियां निबंध प्रतियोगिता ,रंगोली ,स्लोगन, स्वरचित कविता ,पोस्टर ,ग्रीटिंग कार्ड्स एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।दिनांक 29 नवंबर 2021 को स्वीप योजना के अंतर्गत मतदान जागरूकता रैली निकाली गईं।रैली को महाविद्यालय प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर माधव पुरम सेक्टर 1एवम 2 से होती हुई महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई।" सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो "जैसे स्लोगन छात्राओं ने बहुत ही जोश के साथ बोलते हुए लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया ।दिनांक 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर "रेड रिबन मेकिंग" गतिविधि का आयोजन किया गया। छात्राओं ने रेड रिबन से एड्स बचाव चिन्ह बना कर अन्य छात्राओं एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को एड्स प्रतीक चिन्ह लगाकर लोगो को जागरूक किया गया।दिनांक 3 दिसंबर 2021 को रक्तदान,रक्त समूह जांच शिविर लगाया गया ,न्यूट्रिमा हॉस्पिटल , मेरठ की ओर से शिविर लगाया गया।रक्तदान महादान , स्वयंसेविकाओ, प्राध्यापकों द्वारा रक्तदान किया गया। डॉक्टर तुंगवीर सिंह ,एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज ,मेरठ में विषय से संबंधित बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान छात्राओं के सम्मुख दिया।दिनांक 8 दिसंबर 2021 को प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया स्वयं सेविकाओं द्वारा कला एवं प्रशासनिक भवन वाणिज्य भवन एवं विज्ञान भवन की साफ-सफाई क्यारियों की गुड़ाई गेरु एवं चूने द्वारा पुताई कर और बेकार पड़े हुए टायरों से टायर पार्क का निर्माण किया गया। दिनांक 16 दिसंबर 2021 को शासन द्वारा चलाई जा रही स्वीप योजना के तत्वाधान में मतदान का सही प्रयोग करने हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसका उद्देश्य था कि युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह सही मतदान का सही प्रयोग कर सही सरकार चुनने में सहयोग करें। दिनांक 19 दिसंबर को स्वयं सेविकाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली का उद्देश्य लोगों को अपने वोट का सही प्रयोग करना रहा ।संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए और उससे बचाव हेतु एवं लोगों में नैतिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए दिनांक 08.01.2022 ko "ई रैली "निकाली गई !समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं संयोजन डा स्वर्ण लता कदम एवं डॉ पूनम भंडारी द्वारा किया गया ।समस्त गतिविधियों के संपादन में समिति सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

NSS: Unit I

आख्या 2022-23

NSS: Unit II

आख्या 2022-23

2021-22

NSS: Unit I

आख्या 2020-21

NSS: Unit II

आख्या 2020-21

2019-20